नैनीताल में हुए कमलासन कंपाउंड अग्निकांड में भू-स्वामी ने किया डेढ़ करोड़ का नुकसान का दावा,
मुख्य अग्निशमन अधिकारी सर्वे कर तैयार करेंगे स्पेशल फायर रिपोर्ट
नैनीताल। सोमवार की रात्रि में कमलासन कंपाउंड क्षेत्र में हुए भीषण अग्निकांड से दो मंजिला भवन जलकर राख हो गया था। भवन स्वामी ने अग्निकांड में डेढ़ करोड़ का नुकसान होने का दावा किया है
। अग्निकांड की अब मुख्य अग्निशमन अधिकारी सर्वे कर स्पेशल फायर रिपोर्ट तैयार करेंगे जिसके लिए विभाग की ओर से उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी गई है। बता दें कि सोमवार की रात में तल्लीताल के कमलासन कंपाउंड निवासी सुव्रत साह के भवन में आग लग गई थी।
करीब साढ़े तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझाने के दौरान भवन स्वामी की पत्नी डॉ. बेला साह छत से गिरकर चोटिल भी हो गई थी जिनकों राजकीय बीडी पांडे जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार कराया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर भवन स्वामी साह ने अग्निकांड में
करीब डेढ़ करोड़ का नुकसान होने का दावा किया है जिसमें करीब 40 लाख के गहने, नगदी व अन्य सामान शामिल है। उन्होंने कहा कि भवन में भी कुछ समय पूर्व ही उन्होंने काफी काम कराया था। मगर आग से सब राख हो गया। मामले में एफ्एसओ किशोर उपाध्याय ने बताया विभाग
कर्मियों को निरीक्षण के लिए भेजा गया था। भवन स्वामी द्वारा डेढ़ करोड़ का नुकसान होने की बात कही जा रही है। नुकसान की राशि अधिक होने के कारण मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा सर्वे कर स्पेशल फायर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। जिसमें नुकसान का सही आकलन होगा।