11 July 2025

नैनीताल में जिला पंचायत सदस्य के लिए हुए 62 नामांकन,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया व उपाध्यक्ष आनंद दरम्वाल की पत्नी दीपा दरम्वालने भी कराया नामांकन

0

नैनीताल। जिला पंचायत सदस्य के लिए नैनीताल जिला पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को 62 लोगों ने नामांकन किया, जबकि वीरवार को 20 नामांकन हुए थे। शुक्रवार को नामांकन कराने वालों में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया तथा पूर्व उपाध्यक्ष आनंद दरमवाल की पत्नी दीपा दरमवाल शामिल रही। नामांकन प्रक्रिया के चलते दिनभर जिला पंचायत कार्यालय में काफी भीड़ भाड़ लगी रही, इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से पर्याप्त पुलिस बल भी तैनात रहा। जिला पंचायत निर्वाचन अधिकारी परितोष वर्मा ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य हेतु 27 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया शांति और

पारदर्शिता के साथ संपन्न हो रही है, दिनभर में 62 लोगों ने नामांकन कराया। निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने अपना नामांकन किया। नामांकन के बाद कहा कि जनता के लिए कार्य किया जाएगा, क्षेत्रों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा, पिछले पांच वर्ष का कार्यकाल भी काफी अच्छा रहा जितने भी विकास कार्य हो रहें है वह धरातल पर हो रहें हैं। दीपा दरमवाल ने कहा कि भाजपा पार्टी से जिला पंचायत टिकट मिला है विकास कार्य किया जाएगा, राजनीति में परिवार पहले ही भागीदारी कर रहें हैं, अगर अध्यक्ष की सीट मिलती है तो आगे काफी विकास कार्य किया जाएगा। इस मौके पर लालकुआं विधायक डा. मोहन सिंह बिष्ट, नैनीताल विधायक सरिता आर्या, जिलाध्यक्ष प्रदीप विष्ट, दर्जा मंत्री शांति मेहरा, प्रमोद तोलिया, आनंद दरमवाल, अरविन्द पडियार, महेश शर्मा, प्रदीप विष्ट, गोपाल रावत समेत मंयक विष्ट, अनुपम कवडवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!