समाजसेवी कृपाल सिंह रौतेला ने ग्राम देवताओं का आशीर्वाद लेकर भरा नामांकन,कोरोनाकाल में अपनी जान की परवाह कर क्षेत्र के लोगों की थी मदद,

नैनीताल। जिला पंचायत में 12 सिमल खा सीट से समाजसेवी कृपाल सिंह रौतेला ने नामांकन कराने से पूर्व अपने ग्राम मंदिरों के देवताओं की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लेकर नामांकन कराया।
समाजसेवी कृपाल सिंह रौतेला लगातार अपने क्षेत्र में लोगों के बीच रहकर उनके दुख दर्द में शामिल रहते हैं। उन्होंने कोरोना कॉल में भी अपनी जान की परवाह कर लगातार लोगों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़े रहे और क्षेत्र के बेतालघाट ब्लॉक में सक्रिय रहे। समाजसेवी कृपाल सिंह रौतेला ने दर्जनों ग्रामीण लोगों के इलाज के लिए वह स्वयं सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी और नैनीताल बीडी पांडे जिला अस्पताल में पहुंचा कर लोगों की मदद की है। इसके अलावा कृपाल रौतेला ने कहा की क्षेत्र की समस्या उनकी खुद की समस्या होगी और उसके विकास के लिए वह मुख्यालय से लेकर देहरादून तक जाएंगे और अपने क्षेत्र का विकास कराने का वादा किया है। नामांकन कराने के बाद क्षेत्र की जनता के घर-घर जाकर सभी भाइयों बहनों और बुजुर्गों का आशीर्वाद लेंगे।