जिला पंचायत सदस्यों की 27 सीटों के लिए आखिरी दिन 59 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, कुल मिलाकर 141 लोगों ने भरे हैं परचे, तल्ली दीनी 05 से पूनम बिष्ट व भवाली गांव से विधायक सरिता आर्या के पुत्र रोहित आर्या ने भरा पर्चा

नैनीताल। जिला पंचायत सदस्य की 27 सीटों के लिए आज अंतिम दिन 59 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया। अब कुल 141 प्रत्याशियों ने अपनी अलग-अलग सीटों पर नामांकन किया है।
24 और 28 जुलाई को होने वाले पंचायत चुनाव के शनिवार को तल्ली दीनी 05 से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोपाल सिंह बिष्ट की पत्नी पूर्व जिला पंचायत सदस्य रही पूनम बिष्ट ने अपना नामांकन किया है। इसके अलावा भवाली गांव से नैनीताल विधायक सरिता आर्या के पुत्र रोहित आर्या ने भाजपा के टिकट पर पर्चा भरा है । इसके अलावा कई प्रत्याशियों ने आज शनिवार को अपना नामांकन कराया।