11 July 2025

नैनीताल में हरेला महोत्सव 19 व 20 जुलाई को, हरेला बुवाई कार्यक्रम मैं डांस और शगुन आखर, और बुवाई का देखें वीडियो

0

नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब ने होटल पवेलियन मल्लीताल में पारंपरिक विधि विधान के द्वारा हरेला पखवाड़े का आगाज किया गया। इस अवसर पर क्लब की महिलाओं द्वारा सात अनाजों को लेकर सुखाई मिट्टी के साथ हरेला बोया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम संयोजक गीता साह के नेतृत्व में महिलाओं द्वारा शगुन आखर शगुना देही के साथ दीप जलाकर शंख घंटे के साथ शुरू किया गया, साथ ही महिलाओं ने हरेले के महत्व पर प्रकाश डालते हुए पारंपरिक आशीर्वाद के रूप में जी रैया जागी रैया का गायन किया।

इस अवसर पर महिलाओं में बहुत ही उत्साह दिखाई दिया । महिलाओं ने पारंपरिक झोड़ा, खोल दे माता खोल दे भवानी के साथ कार्यक्रम की भव्यता को और बढ़ाया, पहाड़ी संस्कृति को दिखाते हुए इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें झोड़ा चांचरी, छपेली और बुवाई से संबंधित गीतों का प्रस्तुतीकरण किया गया। दैणा होया खोली का गणेशा वे के साथ अन्य पहाड़ी गानों पर महिलाएं नृत्य करती हुई दिखाई दी ,कार्यक्रम संयोजक गीता साह ने हरेले के महत्व को बताते हुए हमारे पर्यावरण को बचाने व अपनी संस्कृति धरोहर को आगे बढ़ाने के लिए सभी से अपील की ,इस अवसर पर उनके द्वारा सभी को हरेले बुवाई और एकादशी पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित कीगई। क्लब की अध्यक्ष आभा साह ने कहा 19 ,20 जुलाई को लेक सिटी वेलफेयर क्लब नैनीताल द्वारा भव्य हरेला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। हरेला महोत्सव में नगर की सम्मानित जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढाए। हरेला कार्यक्रम संयोजक दीपा पांडे ने बताया कि इस बार राजस्थान ,असम, पंजाब की टीमों के साथ अल्मोड़ा ,देहरादून की टीमों को भी आमंत्रित किया गया है ,साथ ही शहर के विभिन्न महिला समूह और विद्यालयों के बच्चों द्वारा भी लोक नृत्य और लोकगीत प्रस्तुत किए जाएंगे ।शोभायात्रा संयोजक डॉ प्रगति जैन ने बताया कि 19 जुलाई को 11:00 बजे गोवर्धन हाल से भव्य शोभायात्रा शैलेहाल तक निकाली जाएगी।
कुमांऊनी परिधान में सजी-धजी महिलाएं विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगी। इस अवसर पर हेमा भट्ट, रमा भट्ट, रानी साह, जीवन्ती भट्ट, कंचन जोशी, कविता त्रिपाठी ,अमिता शाह, अमित शाह शेरवानी, विनीता पांडे, नीरु साह, लीला राज, रेखा त्रिवेदी, संगीता श्रीवास्तव, रेखा पंत ,तनु सिंह, ज्योति ढौढियाल, दीपिका बिनवाल, मीनाक्षी कीर्ति, जीवंती भट्ट, नीलम गुप्ता, रमा तिवारी , रेखा त्रिवेदी, आशा पांडे ,जया वर्मा, भावना साह ,वंदना जोशी, मानसी गर्ग, सरस्वती शिराला, सविता कुलोरा ,दया कुवर, तनप्रीत, तुसी शाह , मधुमिता, उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक
गीता साह ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!