लेकसिटी वेलफेयर क्लब ने भूमियाधार के समीप रोपे पौधे, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे चंदोला होम्योपैथिक के डायरेक्टर किशोर चंदोला,

नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब ने रविवार को भूमिया धार के समीप पौधारोपण किया गया।
पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि किशोर चंदोला ने कहा कि पेड़ हमें ऑक्सीजन देते हैं । पेड़ लगाने के साथ-साथ ही हमारा कर्तव्य है कि इनकी देखरेख करना हमारा दायित्व बनता है।











उन्होंने कहा कि वृक्ष लगाओ धरा बचाओ अभियान वर्ष पर होना चाहिए। इस दौरान वन रेंजर ने कहा कि यह कार्यक्रम एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत किया गया है। इसमें चिनार, मोरपंखी, पदम सुनहरी,आडू आदि के पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में अधिवक्ता बीडी कांडपाल, राजकुमार गुप्ता, संतोष शाह,
अच्युत कुमार, हरीश लाल साह, केके शर्मा,
क्लब की अध्यक्ष आभा शाह, कविता त्रिपाठी, विनीता पांडे, रानी साह, हेमा भट्ट, जीवंती भट्ट, गीता साह, मीनाक्षी कीर्ति, दीपा पांडे, रमा भट्ट, दीपिका बिनवाल, कंचन जोशी, रेखा जोशी, मीनू बुधला कोटि, रेखा जोशी, संगीता श्रीवास्तव, डॉ प्रगति जैन, मधुमिता, रमा तिवारी, अनुराधा भट्ट आदि शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत में संयोजक खष्टी बिष्ट ने सभी का आभार व्यक्त किया साथ ही प्रणव रिसोर्ट के संचालक राजकुमार गुप्ता का सभी क्लब के सदस्यों ने विशेष सहयोग देने पर आभार प्रकट किया। संचालन मीनाक्षी कीर्ति ने किया।