बिरला विद्या मंदिर में तीन दिवसीय आईपीएस सी विजुअल आर्ट्स फेस्ट 2025 का हुआ शुभारम्भ, प्रधानाचार्य अनिल शर्मा ने पदम श्री अनूप साह को किया सम्मानित

नैनीताल। नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय, बिरला विद्या मंदिर में तीन दिवसीय आई पीएससी विजुअल आर्ट्स फेस्ट 2025 का शुभारंभ हो गया है। इस दौरान मुख्य अतिथि प्रसिद्ध छाया कार पदमश्री अनूप साह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।






शनिवार को वार्षिक कला महोत्सव में विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने सभी अतिथियों, अध्यापकों और प्रतिभागियों का औपचारिक स्वागत किया। उन्होंने आई पी एस सी विजुअल आर्ट्स फेस्ट के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह आयोजन देश के विभिन्न हिस्सों से आए हुए प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अपने-अपने कृति कौशल दिखाने और कला के विभिन्न रूपों को समझने का बड़ा अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि इस फेस्ट के माध्यम से विद्यार्थियों में सृजनात्मकता और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित किया जाता है।



कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनूप साह ने सांस्कृतिक एवं शैक्षिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और सृजनात्मकता को विकसित करने में सहायक होते हैं। उन्होंने कहा कि कला केवल दृश्य अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं है, बल्कि यह हमारी संस्कृति, भावनाओं और विचारों का अनोखा संचार है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे इस प्रकार के मंचों का पूरा लाभ उठाएं और अपनी प्रतिभा को खोजें। साथ ही उन्होंने प्रकृति के प्रति सजग रहते हुए उसे सहेजने और बचाने के लिए तत्पर रहने का आह्वाहन किया
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक प्रणब मुखर्जी ने फेस्ट की रूपरेखा और आयोजित की जा रही प्रतियोगिताओं के नियमों की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कहा कि इसी तरह के आयोजनों से छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ता है और वे न केवल कला के क्षेत्र में बल्कि अन्य जीवन क्षेत्रों में भी उत्कृष्टता प्राप्त करते हैं। उन्होंने इस फेस्ट में शामिल आठ विविध प्रतियोगिताओं की जानकारी दी। प्रतियोगिता में डूडलिंग, क्ले मॉडलिंग, क्यूबिस्ट पोर्ट्रेट, कार्टूनिंग, कोलाज मेकिंग, आर्ट इंस्टालेशन, सेमीओ टेक्स्ट, प्लास्टर ऑफ पेरिस रिलीफ वर्क और आर्ट ड्रामा शामिल हैं। कहा कि पहले दिन चार प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें प्रतिभागियों ने अपनी अद्भुत रचनात्मकता का परिचय दिया।
प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि इस तीन दिवसीय आईपीएससी विजुअल आर्ट्स फेस्ट 2025 का समापन 3 अगस्त को होगा। इसी दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। उद्घाटन समारोह में वित्त एवं लेखा प्रबंधक संजय कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्या सेंटमेरी कॉन्वेंट सिस्टर मञ्जूषा, आशा फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शर्मा, ऑल सेंटस कालेज की प्रधानाचार्या मिस रिचर्ड, उप-प्रधानाचार्य राकेश मोलासी, दीपक कुमार पांडेय, देवब्रत मंडल, सौरभ दास सहित अन्य शिक्षक, शिक्षिकाएं और विद्यार्थी मौजूद रहे।