श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर यो पहाड़ फाउंडेशन की दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता रही आकर्षण का केंद्र,जूनियर वर्ग में सेंट जॉन्स स्कूल और सब जूनियर में अमेरिकन किड्स के बच्चे रहे प्रथम

नैनीताल। नगर में शनिवार को जन्माष्टमी के अवसर पर यो पहाड़ फाउंडेशन की ओर से रंगारंग कार्यक्रम, फैंसी ड्रेस और दही हांडी प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम में दही हांडी आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों और श्री राम सेवक सभा के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।






इस दौरान भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे साथ ही डांस प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। डांस प्रतियोगिता दो वर्गों जूनियर और सब जूनियर वर्ग में आयोजित की गई। जूनियर वर्ग में सेंट जॉन्स स्कूल प्रथम, उमा लवली स्कूल द्वितीय और निशांत स्कूल तृतीय स्थान पर रहे।


साथ ही सब जूनियर वर्ग में एकमात्र अमेरिकन किड्स की टीम ने प्रतिभाग किया और प्रथम रही। दही हांडी प्रतियोगिता में चार टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें एनसीसी आर्मी विंग, ताइक्वांडों कलब नैनीताल, सीआरएसटी इंटर कॉलेज और निशांत स्कूल की टीम ने प्रतिभाग किया जिसमें निशांत स्कूल की टीम प्रथम रही। इस दौरान पालिकाध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल, पद्मश्री अनूप साह, मुकेश जोशी, हेमंत बिष्ट, कविता गंगोला, दीपा बिष्ट, मिथिलेश पांडे, संतोख बिष्ट, दीपक पुल्स, सागर, लक्की बिष्ट, चारु तिवारी, आकाश नेगी, मुकेश धस्माना, अमर साह तथा दीप्ति बोरा आदि मौजूद रहे।