हमारी संस्कृति हमारी पहचान और हमारे बुजुर्ग हमारी धरोहर कार्यक्रम के तहत,नैनीताल के 12 बुजुर्गों का होगा सम्मान, महिलाओं की शैली की थाली सजाओ होगी प्रतियोगिता

नैनीताल । लेक सिटी वेलफेयर क्लब की बैठक क्लब की अध्यक्ष आभा साह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में तय किया गया कि 24 अगस्त को भवाली रोड कैंट में हमारी संस्कृति हमारी पहचान और हमारे बुजुर्ग हमारी धरोहर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की सफलता के लिए डॉ प्रगति जैन को संयोजक, खष्टी बिष्ट एवं कंचन जोशी को सहसंयोजक बनाया गया है। कार्यक्रम संयोजक डॉ प्रगति जैन ने बताया कि कार्यक्रम में शहर के 12 बुजुर्गों को हमारे बुजुर्ग हमारे धरोहर कार्यक्रम के तहत सम्मानित किया जाएगा।

जिन बुजुर्गों को इस कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा उनमें कामेश्वर प्रसाद काला, महेश लाल शाह, डॉक्टर सुरेश चंद्र अवस्थी, गोपाल सिंह बिष्ट, दुर्गादास शाह, हरीश लाल साह, रवैल सिंह आनंद, पान सिंह रौतेला, श्याम सिंह बिष्ट, घनश्याम सिंह बिष्ट, उमेश लाल शाह एवं बिहारी लाल शाह प्रमुख है। कार्यक्रम में शैली की थाली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा एवं कार्यक्रम में साल भर होने वाले त्योहारों को भी दर्शाया जाएगा।
कार्यक्रम की संयोजक डॉ प्रगति जैन ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या, अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल, विशिष्ट अतिथि अपर जिला मजिस्ट्रेट शैलेंद्र सिंह नेगी एवं छावनी परिषद के कार्यकारी अधिकारी वरुण कुमार और होटल क्लार्क भवाली के प्रबंध निदेशक दर्शन सिंह नेगी होंगे।
कार्यक्रम की तैयारी में क्लब की सचिव कविता त्रिपाठी, हेमा भट्ट, रानी शाह, मंजू बिष्ट, गीता शाह, विनीता पांडे, दीपा पांडे, मीनाक्षी कीर्ति, दीपिका बिनवाल, प्रे मा अधिकारी, रमा भट्ट,रमा तिवारी, ज्योति ढौंढियाल, सीमा सेठ, भावना शाह, वंदना जोशी, मधुमिता, तनु सिंह, अमिता शाह, अमिता शेरवानी, मीनू बुधला कोटी, रेखा जोशी, पुष्पा कांडपाल, लीला राज, सरस्वती सिराला, डॉक्टर पल्लवी, तुसी शाह, तनप्रीत आदि सदस्य उपस्थित रहे।