कुमाऊं मंडल विकास निगम कर्मचारी महासंघ की नई कार्यकारिणी का 6 सितंबर को अल्मोड़ा में होगा गठन

नैनीताल। कुमाऊं मंडल विकास निगम के कर्मचारियों की बैठक बुधवार को ओक पार्क स्थित निगम मुखयालय में हुई। बैठक में कुमाऊं मंडल विकास निगम कर्मचारी महासंघ की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर विस्तार से मंथन किया गया।
बैठक में एक स्वर में सभी ने तय किया कि आगामी 6 सितंबर (शनिवार) को पर्यटक आवास गृह अल्मोड़ा में महासंघ की नयी कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। बैठक में कई कर्मचारियों ने ऑनलाईन भी प्रतिभाग किया तथा सभी ने अपने-अपने सुझावों को

प्राथमिकता से रखा। बैठक में महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष मंजुल प्रकाश सनवाल, कार्यकारी महामंत्री तारा दत्त भट्ट समेत कंचन चंदोला, रवि साह, विक्रम साह, रमेश चंद्र पंत, संतोष पंत, संजय कुमार, गौतम कुमार, पीतांबर दुमका, दीपक पांडे, माया पंत, रजनी बिष्ट, बीना कर्नाटक, तारा दत्त शर्मा, देवकी देवी, गंगोत्री बिष्ट, गीता राणा, भय्यू साह समेत अन्य कर्मियों ने विचार रखे। अंत में महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष मंजुल सनवाल व महामंत्री तारा दत्त भट्ट ने सभी कर्मियों का आभार जताया तथा संगठन की मजबूती के लिए एकजुट होने का आह्वान किया।