30 August 2025

जनकवि गिरीश तिवारी गिर्दा की 15वीं पुण्य तिथि पर होंगे दो दिनी कार्यक्रम,22 अगस्त को गिर्दा को सलाम कार्यक्रम, और 24 को होगा कवि सम्मेलन,

0


नैनीताल। देवभूमि उत्तराखंड के लोकप्रिय जनकवि, संस्कृतिकर्मी एवं आन्दोलनकारी गिरीश तिवाड़ी गिर्दा की 15वीं पुण्यतिथि पर इस वर्ष दो दिन कार्यक्रम होंगे। शुक्रवार 22 अगस्त को सीआरएसटी इण्टर कॉलेज के जगदीश साह प्रेक्षागृह में सायं 5.30 बजे होने वाले गिर्दा को सलाम कार्यक्रम में आज के दौर में गिर्दा की प्रासंगिकता पर वक्तव्य के बाद सीआरएसटी इण्टर कॉलेज के प्राइमरी विंग व सीनियर कक्षाओं के बच्चों एवं भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा गिर्दा के गीत व कोरस होंगे।
इस दौरान करन जोशी का केदारनाद तथा वरिष्ठ रंगकर्मी डी. के. शर्मा व बिणाईवादक भास्कर भौर्याल की प्रस्तुतियाँ होगी एवं रामलाल का कठपुतली प्रदर्शन होगा। युवा कवि हर्ष काफर कविता पाठ करेंगे। युगमंच एवं नैनीताल समाचार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रयोगांक के नाटक इंस्पेकटर मातादीन चाँद पर का मंचन भी होगा। रविवार 24 अगस्त को अपरान्ह दो बजे से इसी प्रेक्षागृह में युगमंच, नैनीताल समाचार तथा जन संस्कृति मंच द्वारा गिर्दा तथा साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त प्रख्यात कवि
वीरेन डंगवाल की स्मृति में एक कवि सममेलन होगा। गिर्दा-वीरेन दा की कविता में नैनीताल और सियाहीताल नामक इस आयोजन में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो. आशुतोष कुमार का मुख्य व्याखयान होगा। तत्पश्चात् बल्ली सिंह चीमा, सिद्धेश्वर सिंह, कुमार मंगलम, अनिल कार्की, भास्कर भौर्याल, दीपक तिरुवा, ममता, भाष्कर उप्रेती, हेमन्त बिष्ट, दिनेश उपाध्याय, नीरज पांगती, दीपा पाठक, पृथ्वी लक्ष्मीराज सिंह, हर्ष काफर, मदन चमोली, राजेन्द्र कैड़ा, स्वाति मेलकानी, मनोज आर्य, मोहन सिंह रावत, प्रदीप पाण्डे, राजीव कुमार, आलोक साह, भूपेश कुमार सिंह, भूपेन सिंह, दिनेश तिवारी और महेश बवाड़ी आदि कवि अपनी कविताओं का पाठ करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!