मल्लीताल पुलिस ने शहर के भिक्षुओं को कूड़े के वाहन में भरकर हल्द्वानी छोड़ा,



नैनीताल। मां नंदा देवी महोत्सव शुरू होने जा रहा है वही भिक्षुओं की तादाद शहर में बढ़ती जा रही है। इसी को लेकर एएसपी जगदीश चंद्रा और कोतवाल हेमचंद पंत के दिशा निर्देशों पर मल्लीताल पुलिस के तेज तर्रार पुलिस कांस्टेबल मनोज जोशी के नेतृत्व में सुबह 6.30 बजे शहर के भिक्षुओं को एक कूड़े के वाहन में भरकर हल्द्वानी भिजवाया गया है।