नैनीताल में चमन लाल बजाज की स्मृति में 6 सितंबर को होगा ड्रेस वितरण कार्यक्रम,

नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब की बैठक अध्यक्ष आभा शाह की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में तय किया गया कि 6 सितंबर को चमन लाल बजाज की स्मृति में एशडेल स्कूल सूखा ताल में ड्रेस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रे मा अधिकारी को संयोजक बनाया गया है। कार्यक्रम संयोजक प्रेमा अधिकारी में बताया की कार्यक्रम 6 सितंबर को 1 बजे से एशडेल स्कूल में आयोजित किया जाएगा जिसमें स्कूल के 50 विद्यार्थियों को ड्रेस वितरित की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे । कार्यक्रम के प्रायोजक भाजपा मंडल महामंत्री आशीष बजाज ने कहा कि उनके द्वारा हर वर्ष अपने स्व. पिताजी श्री चमन लाल बजाज की स्मृति में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। उन्होंने कहा इस वर्ष भी यह कार्यक्रम पिछले वर्ष की तरह आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या होंगी। कार्यक्रम की तैयारी में क्लब की सचिव कविता त्रिपाठी, रमा भट्ट, रमा तिवारी, हेमा भट्ट, जीवंती भट्ट, दीपिका बिनवाल, रानी शाह, गीता शाह, विनीता पांडे, अमिता शाह, मीनू बुधलाकोटी, मंजू बिष्ट, सीमा सेठ, डॉ प्रगति जैन आदि सदस्य उपस्थित थे।