26 December 2024

नैनीताल में धूप खिली, तराई भावर में कोहरे से पड़ रही है कड़ाके की ठंड,अभी फिलहाल कुछ समय के लिए बर्फबारी में लगा ब्रेक

0


नैनीताल । नैनीताल में जनवरी माह में जिस तरीके से दिनभर चटक धूप खिल रही उसने फिलहाल कुछ समय तक के लिए मौसम के पहले
हिमपात पर ब्रेक लगा दिया है। तराई भांवर में कोहरे के चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है वहीं दूसरी ओर नैनीताल में धूप खिलने से लोग ठंड से राहत पा रहे हैं। बता देंगे की की 9 जनवरी को शाम के वक्त जिस तरह से नगर में
बारिश के साथ हिमकण भी गिरे थे,उससे पूरी संभावना जतायी जा रही थी कि
नैनीताल में जल्द ही स्थानीय लोगों के साथ ही नैनीताल भ्रमण पर पहुंचे
लोगों को मौसम के पहले हिमपात का आनंद लेने का मौका मिलेगा।


नगर में इन दिनों सुबह व शाम के वक्त कड़ाके की ठंड महसूस की जा
रही है वहीं दूसरी ओर दिनभर गुनगुनी धूप से काफी राहत मिल रही है । शुक्रवार को दिनभर चटक धूप
खिलने से स्थानीय लोगों के साथ ही नैनीताल के सैर सपाटे पर पहुंचे
पर्यटकों को काफी राहत मिली लेकिन हिमपात की आस धरी की धरी रह गयी। जहां
तक वर्ष 2023 की बात करें तो नैनीताल में 13 जनवरी ( शुक्रवार) को मौसम का
पहला हिमपात देखने को मिला था, लेकिन यह
हिमपात केवल नगर की ऊंची चोटी नैना पीक तथा किलबरी आदि क्षेत्रों तक ही
सीमित रहा था जबकि उसके बाद 19 जनवरी (गुरुवार) को सुबह के वक्त हिमकण
गिरे थे वहीं 30 जनवरी (सोमवार) को नैना पीक समेत ऊंची चोटियों पर हिमपात
हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!