9 May 2025

नैनीताल में पुलिस चौकी के बराबर से ताला तोड़कर यूरीनल सीट हुई गायब, लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी पुलिस चौकी नहीं आई उपयोग में, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के आला अफसर भी गुजरते हैं पुलिस चौकी से ध्यान किसी का नहीं

0

नैनीताल। भवाली रोड के पाइंस के पास पर्यटकों के लिए पुलिस चौकी और टॉयलेट बनाया गया था। उस चौकी को कोई भी जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के आला अफसरों का ध्यान नहीं है उसी रास्ते से कई बार आला अफसर गुजरते हैं। चौकी के पास बने टॉयलेट का ताला तोड़कर कुछ अराजक तत्वों ने यूरीनल को भी उखाड़ कर चोरी कर ले गए और टॉयलेट की दीवारों को नुकसान भी पहुंच गए हैं। जब यह हाल पुलिस चौकी का है तो आम लोगों को कैसे सुरक्षा मिल पागी। पर्यटकों के लिए बनाई हुई चौकी उपयोग में नहीं आती है। अभी हाल ही में नव वर्ष में ही भवाली मस्जिद तिराहे पर ही पर्यटकों को रोक दिया जाता है और वहीं पर ही पुलिस बल तैनात रहते हैं लेकिन इस चौकी का कोई भी लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी उपयोग नहीं होता है।
पैसा चाहे किसी का भी हो नुकसान नहीं होना चाहिए,
उपरोक्त के संदर्भ में पहले भी इसकी शिकायत आप द्वारा की गयी थी जिसपर आज़ाद मंच ने प्रमुखता से मुद्दा उठाया और दोनों टॉयलेट में ताले लगवाए गये, किन्तु वर्तमान में अराजक तत्वों द्वारा टॉयलेट का ताला तोड़कर अंदर तोड़फोड़ की गयी जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है,


अतः ज़िला प्रशासन, पुलिस प्रशासन उक्त टॉयलेट को या तो किसी की देखरेख में सुचारु किया जाये अथवा पुनः सफाई कराकर बंद करा दिया जाये, इस प्रकार की दुर्दशा न हो सरकारी सम्पति की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!