नैनीताल की माल रोड व जू रोड में होने जा रहा है डामरीकरण का कार्य, 19 करोड़ की लागत से 63 किलोमीटर की आंतरिक सड़कों में होगा डामरीकरण, सड़कों की गुणवत्ता पर ध्यान रखें- सरिता
नैनीताल। मालरोड व जू रोड व आयर पाटा की आंतरिक मार्गो की दशा अब जल्द सुधरने वाली है।इस के लिए टेंडर भी हो चुके हैं। नगर में कुल 63 किलोमीटर आंतरिक सड़कों के लिए 19 करोड़ रुपए स्वीकृत हो चुका है। जल्द ही आंतरिक सड़कों का का काम तेजी से होगा।
मंगलवार को क्षेत्र की विधायक सरिता आर्या ने जू रोड के डामरीकरण के लिए अधिकारियों ठेकेदारों व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर फीता काटा और नारियल फोड़कर कार्य की शुरुआत कराई। जल्द ही मालरोड के बाद जू रोड का कार्य तेजी से होगा। विधायक सरिता आर्या ने क्षेत्र की सभी जनताओं से अनुरोध करते हुए कहा कि सड़क में काम पूरा होने तक सहयोग करें। विधायक सरिता ने कहा कि ठेकेदार सभी आंतरिक सड़कों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें सड़क टूटने नहीं चाहिए।
इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, अरविंद पडियार,भूपेंद्र सिंह बिष्ट, लाल सिंह,केएल आर्य, संतोष कुमार, अमिता साह, कविता त्रिपाठी, तुसी शाह, तारा राणा समेत लोनिवि के अधिकारी और ठेकेदार मौजूद थे।