नैनीताल का एक युवक 16 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस ने पकड़ा, हुआ गिरफ्तार
नैनीताल। एसएसपी द्वारा लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष संपन्न कराए जाने/ नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत निर्देशों का पालन करते हुए जनपद के सभी थाना चौकी प्रभारीयों को सतर्क रहने व सघन चेकिंग करने के निर्देश दिए गए है इसी क्रम में पुलिस ने एक युवक को 16 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।जानकारी के अनुसार नगर के मंगोली क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल हरपाल सिंह के निर्देशन में चौकी प्रभारी मंगोली उपनिरीक्षक भूपेन्द्र सिंह मेहता व टीम द्वारा चैकिंग की जा रही थी इस दौरान मंगोली चौकी से 120 मीटर आगे आयुष्मान आरोग्य मंदिर के पास नैनीताल कालाढूंगी मोटर मार्ग पर पुलिस ने एक स्कूटी को रोका और चेकिंग की पुलिस को देखबेक भागने लगा जिसे पुलिस ने तुरंत ही पकड़ किया इस बीच चेकिंग करते हुए पुलिस ने अभियुक्त अभिषेक टांक पुत्र त्रिलोचन टांक निवासी टी.वी. टावर स्नो व्यू वार्ड टांकी मल्लीताल को अपनी स्कूटी संख्या यूके 04 एके 9241 के पास से 16 ग्राम अवैध स्मैक बरामद करते हुए उसे गिरफ्तार कर मल्लीताल कोतवाली ले आये। इस दौरान गिरफ्तारी टीम में उप निरीक्षक भूपेंद्र सिंह मेहता,कांस्टेबल प्रदीप कुमार,कांस्टेबल मनोज जोशी मौजूद रहे।