26 December 2024

सीआरएसटी इंटर कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए लगा कैरियर काउंसलिंग शिविरविषय विशेषज्ञ ईशा साह, करन पवार व अजय कुमार ने दी बच्चों को कैरियर की अहम जानकारियां

0


नैनीताल।सीआरएसटी इंटर कालेज में विद्यालय के छात्रों के उज्ज्वल भविष्य तथा सर्वांगीण विकास हेतु कैरियर काउंसलिंग शिविर का विशेष आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में समाजसेवी एवं क्षेत्र की एक प्रमुख कैरियर काउंसलर ईशा साह ने छात्रों को विज्ञान, वाणिज्य एवं कला के बाद भविष्य विविध क्षेत्रों में कैरियर बनाने हेतु कई प्रकार के पाठ्यक्रमों के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तृत
जानकारियां दी तथा गरीब पृष्ठभूमि के छात्रों को विविध संस्थानों के बारे में भी बताया। इसके साथ ही रामनगर से आए करन पवार जो कि ईएसटीसी में वर्ष 1989 से मेकेनिकल तथा इलेक्ट्रॉनिक्स व इलेक्ट्रिकल ईआईटी में कौशल विकास तथा परामर्श प्रदान करते आ रहे हैं ने डिप्लोमा कोर्सेज तथा छात्रों के लिए न्यूनतम शुल्क तथा बिना शुल्क के महत्वपूर्ण संस्थानों की जानकारी दी जबकि विद्यालय के पूर्व छात्र तथा वर्तमान में अटल उत्कृष्ट एलपीजीआईसी भीमताल में शिक्षक एवं राष्ट्रीय स्तर के बॉक्सर अजय कुमार द्वारा खेलो के क्षेत्र में कैरियर बनाने वाले छात्रों को विभिन्न संस्थानों की जानकारी दी तथा अलग- अलग छात्रवृत्तियों के बारे में बताया। अंत में प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडे द्वारा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम संयोजक शैलेंद्र चौधरी थे। इस अवसर पर डा. एस.एस. बिष्ट समेत गणेश दत्त लोहनी, ललित सिंह जीना, डा. गौरव भाकुनी, रितेश साह, हिमांशु जोशी, आशा रौतेला, अमित पवार तथा लीला जोशी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!