डोब ल्वेशाल की बेटी नूपुर ने नीट की परीक्षा में 685 अंक पाकर क्षेत्र का नाम किया रोशन, घर में बधाई देने वालों का लगा तांता
नैनीताल। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हुई नीट (NEET) की परीक्षा में डोब ल्वेशाल निवासी नूपुर सिंघल ने 720 अंक में से 685 अंक पाकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस दौरान क्षेत्र की विधायक सरिता आर्या, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश सेमवाल, भावना मेहरा, सुयांशु जोशी आदि उनके घर में पहुंचकर नूपुर व उसके माता-पिता को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि बेटियों का हौसला अवश्य बढ़ाना चाहिए बेटियां शिक्षित होती है तो पूरा समाज शिक्षित होता है।