बिशप शाॅ इंटर कॉलेज में लगा एक दिन का स्काउट शिविर, विद्यार्थियों को दी गई विभिन्न जानकारी
नैनीताल। विशप शॉ इण्टर कॉलेज नैनीताल में स्काउट गाइड का एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के विभिन्न छात्र-छात्राओं सौरव तिवारी, नीतू मटियाल, शगुन, हिमांशु, भव्य, मोहित आदि विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इसमें हिन्दुस्तान स्काउट गाइड के द्वारा टेन्ट पीचिंग, फ्लैग हॉस्टिंग, मार्च पास्ट गाँठें बन्धन अनुशासन से संबंधित जानकारी दी गई। शिविर के समापन कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री बीना मैसी समेत जिला संगठन कमिश्नर वैभव गौण उपस्थित रहे।