27 December 2024

दस दिवसीय चलने वाला मोस्ट एंटर प्राइसिंग नेवल यूनिट (मेनु) शिविर में पहुंची विधायक सरिता आर्या,कैडेट्स से की बातचीत

0


नैनीताल।10 दिवसीय चलने वाला मोस्ट एंटर प्राइसिंग नेवल यूनिट (मेनु) शिविर मैं आज नैनीताल विधान सभा क्षेत्र की विधायक सरिता आर्या द्वारा कैडेट्स को संबोधित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। विधायक सरिता आर्या ने कैडेट्स से बातचीत की और उनसे मेनु कैंप की विभिन्न गतिविधियों के विषय में चर्चा की।
उन्होंने कैडेट्स का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि राष्ट्रीय कैडेट कोर का हिस्सा बनना एक बड़ी बात है, और यह हमारे देश के प्रति आपके समर्पण और प्यार को दर्शाता है। एनसीसी कैडेट के रूप में आपका प्रत्येक दिन विकास का दिन है। अनुशासन, टीम वर्क और नेतृत्व जैसी चीजें जो आप यहां सीखते हैं, वे आपको जीवन में मदद करेंगी, चाहे आप कुछ भी करना चाहें। आप जानते हैं, एनसीसी सिर्फ अभ्यास से कहीं अधिक है; यह स्वयं का एक बेहतर संस्करण बनने के बारे में है।
उन्होंने कहा कि एनसीसी केवल सैन्य अभ्यास सीखने के बारे में नहीं है; यह उन गुणों को आत्मसात करने के बारे में है जो आपको जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट नेता बनाएगा। जो अनुशासन बनाए रखते हैं, जो नेतृत्व कौशल आप विकसित करते हैं, और आप जो जिम्मेदारी की भावना पैदा करते हैं, वह आपको जहां भी जाएँगे विशिष्ट स्वरूप प्रदान करेगा।
सरिता आर्या ने कैडेट्स से कहा कि आपके सामने आने वाली चुनौतियाँ और आपके द्वारा बनाई गई मित्रता आपको एक मजबूत नेता बनाएगी। याद रखें, आप हमारे देश का भविष्य हैं। एनसीसी में आप जो मूल्य सीखते हैं वही मूल्य आपको महान नागरिक बनाएंगे। इसलिए, कड़ी मेहनत करते रहें, सीखते रहें और हमेशा इस बात पर गर्व करें कि आप कौन हैं। खुद पर विश्वास रखें, क्योंकि आपमें बदलाव लाने की ताकत है। प्रेरित रहें और ऊंचे लक्ष्य रखें। इसलिए, कैडेट्स, अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाते रहें, उत्कृष्टता के लिए प्रयास करते रहें और एनसीसी के आदर्शों को कायम रखें। आपकी यात्रा प्रेरणादायक है, और मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि आप में से प्रत्येक के पास दुनिया में बदलाव लाने की क्षमता है। उन्होंने इस शिविर के कैडेट्स को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपना उत्साह बनाये रखे, समर्पित रहें और याद रखें कि आपके आज के कार्य कल हमारे राष्ट्र निर्माण को आकार देंगे।
इस अवसर पर कमांडिंग आफिसर कैप्टन चंद्रविजय नेगी ने विधायक एनसीसी का प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर कुमाऊं विश्वविध्यालय नैनीताल के एनसीसी अधिकारी सब ले. डॉ रितेश साह ने उनका स्वागत व अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि इस दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स दस दिनों की अवधि में कैडेट्स 280 किलोमीटर से अधिक की दूरी नौकायन व पाल नौकायन के माध्यम से पूरी करेंगे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में है एनसीसी की 3 व्हेलर्स नौकाओं तथा 2 एंटरप्राइस नौकाओं के माध्यम से इस लक्ष्य को पूर्ण किया जाएगा।
इस मेनु प्रशिक्षण शिविर में 25 बालिका कैडेट्स सहित कुल 60 कैडेट्स प्रतिभाग कर रहे हैं।
एनसीसी कैडेट्स ने चल रहे शिविर में आज 230 किमी की सराहनीय दूरी तय कर ली है।
आज शेष कैडेट्स द्वारा सैनिक स्कूल घोड़खाल में ऑब्स्टेकल ट्रेनिंग को पूर्ण किया गया।
इस अवसर भारतीय नौसेना के चीफ इंस्ट्रक्टर अंकुर यादव, कौशिश मौर्य, मुकेश आर्य, राजेश गुर्जर, कर्मबीर, रवींद्र गिरी, मंजीत उपास्थित थे।
इसके अतिरिक्त तोप बहादुर, गोपाल सिंह बिष्ट, सोविन, दीपक, शेरसिंह, विजय नयाल, संजय, रोहित, कमलेश जोशी, कमलेश, रतन राणा, उमेश, हिमांशु द्वारा सहयोग दिया जा रहा है। इस अवसर पर सीनियर कैडेट कैप्टेन शुभम् सिंह, कैडेट कैप्टेन प्रियांशी, कैडेट कैप्टेन तन्य, कैडेट कैप्टेन आशीष, लवली, अर्चना, साक्षी सहित अन्य कैडेट्स उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!