आशीर्वाद वूमेंस क्लबने बारह पत्थर और आसपास क्षेत्र में लगाए 30 पौधे
नैनीताल। आशीर्वाद वूमेंस क्लब के द्वारा बारह पत्थर व लेंस साइड एंड सड़क के आसपास पौधारोपण किया गया।
पौधारोपण कार्यक्रम में यशपाल रावत के सानिध्य में पुतली देवदार व पागर के लगभग 30 पौधों का रोपण किया गया। इन पौधों का यशपाल रावत के अनुसार नासा ग्रुप के द्वारा सहयोग प्राप्त हुआ।
इस कार्यक्रम में क्लब की मोनिका साह,
गीता साह, मानसी गर्ग, शशि मित्तल, सवी नेगी, रेखा त्रिवेदी, वर्षा, अंजली श्रीवास्तव, निधि कंसल, रेखा कंसल आदि सदस्यों ने सहयोग दिया।
इन सभी पौधों की समय-समय पर देखभाल की जाएगी
अंत में क्लब के सभी सदस्यों ने यशपाल रावत का उनके अथक परिश्रम व सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।