ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस ने हर रोज हो रहे बलात्कार व निर्मम हत्याओं के विरोध में चलाया हस्ताक्षर अभियान, पहले दिन हुए 500 से अधिक हस्ताक्षर
नैनीताल । ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस ने महिलाओं पर हर रोज हो रहे बलात्कार व निर्मम हत्याएं के विरोध में मल्लीताल बाजार में हस्ताक्षर अभियान चलाकर जनता को जागृत किया । जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने हस्ताक्षर कर सहयोग किया। संस्था द्वारा इस हस्ताक्षर अभियान पत्रों को राष्ट्रपति को जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया जाएगा ।
पहले दिन 500 से अधिक महिलाओं ने अभियान में हस्ताक्षर किए । यह अभियान इसी तरह चलता रहेगा। संस्था की अध्यक्ष मुन्नी तिवारी, सावित्री सनवाल, दया बिष्ट, मीनू बुधलाकोटी, नंदिनी पंत, चंचला बिष्ट, गजाला कमाल, प्रीति शर्मा द्वारा भाग लिया गया। यह अभियान एक सप्ताह तक चलाया जाएगा।