कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के विरोध में मालरोड की सड़कों पर उतरकर छात्र छात्राओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए किया विरोध प्रदर्शन
नैनीताल कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या के विरोध में डीएसबी के छात्र छात्राओं ने रैली निकालकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने रैली के दौरान जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर फांसी की सजा देने की मांग की।
छात्रों ने कहा कि डॉक्टरों और स्टाफ की सुरक्षा के लिये ठोस कदम उठाने की मांग कर कहा कि घटना को किसी एक व्यक्ति ने अंजाम नहीं दिया, बल्कि इसमें कई लोग शामिल थे। जिस तरह से उसकी हत्या की गई, उसका वर्णन करने के लिए शब्द नहीं हैं। कहा कि यह मानवता के खिलाफ किया गया अपराध है। इसलिए दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए और महिला सुरक्षा को लेकर बनाये गए कानून को और मजबूत किया जाए।