नैनी पब्लिक स्कूल व पाइन क्रेस्ट स्कूल में मनाया धूमधाम के साथ शिक्षक दिवस, हुआ केक सेलिब्रेशन, सम्मानित हुई शिक्षिकाएं
नैनीताल। शहर के सभी स्कूलों में शिक्षक दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। स्कूलों में केक सेलिब्रेशन के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर स्कूलों में शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित भी किया गया।
इधर नैनी पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य गिरीश सनवाल ने स्कूली बच्चों व सभी शिक्षिकाओं के साथ मिलकर केक काटा। इस मौके पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। बच्चों ने अपने हाथ से बनाए हुए ग्रीटिंग कार्ड शिक्षिकाओं को भेंट किए। इस मौके पर प्रधानाचार्य गिरीश सनवाल ने शिक्षिकाओं को सम्मानित भी किया गया। उधर आयार पाटा स्थित पाइन क्रेस्ट प्रीपेटरी स्कूल में प्रबंधक संतोष कुमार द्वारा नन्हे मुन्ने बच्चों के बीच शिक्षक दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर बच्चों व शिक्षिकाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर प्रबंधक संतोष कुमार ने शिक्षिकाओं के साथ व नन्हे बच्चों के बीच केक काटकर शिक्षक दिवस को एक यादगार बनाया। इस दौरान उन्होंने शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया।