नैनीताल डांसिंग स्टार प्रतियोगिता में वेदिका साह व धीरज रहे बेस्ट डांसर,
बुरांश महिला स्वयं सहायता समूह की प्रतियोगिता हुई संपन्न,
विजेताओं को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने बांटे पुरस्कार
नैनीताल। नैनीताल डांसिंग स्टार प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में वेदिका साह व धीरज कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
तल्लीताल कैंट क्षेत्र के एपीजे अब्दुल कलाम विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रतियोगिता में दस वर्ष से कम आयु वर्ग में वेदिका साह ने प्रथम, पारुषि साह ने द्वितीय एवं आद्या काण्डपाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि अनाया बिष्ट एवं धैर्या जोशी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
दस से सोलह आयु वर्ग में धीरज कुमार ने प्रथम, प्रिषा बोरा ने द्वितीय एवं भूमिका बुधलाकोटी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि अपूर्वा नौटियाल एवं हिमांशी रावत ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
इसके अलावा
ग्रुप डांस में लिटिल बर्ड ग्रुप ने प्रथम, अमेरिकन किड्स स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों के ग्रुप ने द्वितीय स्थान, कैंट स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही आयोजकों द्वारा विशेष प्रस्तुति हेतु शगुन एवं अवर्णिका जोशी को पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता के निर्णायक सुप्रीता साह व स्काई गंगवार थे ।
प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या, विशिष्ट अतिथि डॉ अजय रावत, कविता गंगोला एवं जीवंती भट्ट ने पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम संयोजक बुरांश महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष कंचन जोशी, एस थ्री फाउंडेशन के अध्यक्ष जय जोशी सहित अजय कुमार, ज्योति दुर्गापाल, रवि कुमार, सुनील चन्द्रा, प्रतिमा राठौर, किरन आदि सहित वृन्दावन ताइक्वांडो क्लब के सदस्यों द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन दीपा पांडे ने किया।
आयोजन को सफल बनाने में वृंदावन स्कूल की प्रधानाचार्य राखी साह व बैंक ऑफ बड़ौदा सहित कैंट बोर्ड व एस थ्री फाउंडेशन का विशेष योगदान रहा।