लॉन्ग पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल भुवन चंद त्रिपाठी को चंडीगढ़ में मिला सहयोगात्मक उत्कृष्टता पुरस्कार
नैनीताल। हयात रीजेंसी, चंडीगढ़ में आयोजित एक प्रतिष्ठित कार्यक्रम में, लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल, नैनीताल के प्रिंसिपल भुवन त्रिपाठी को जीएसएलसी एडवांटेज, पीओवी कोलोक्वियम और पुरस्कार के समारोह में सहयोगात्मक उत्कृष्टता पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार शिक्षा के क्षेत्र में उनकी अनुकरणीय सेवा और सहयोगात्मक दृष्टिकोण की मान्यता के लिए प्रदान किया गया। जीसीएलसी के संस्थापक और सीईओ पंकज शर्मा ने भुवन चन्द्र त्रिपाठी को पुरस्कार प्रदान किया।
ब्रेकिंग बैरियर, बॉन्डिंग ओवर एजुकेशन थीम पर केंद्रित दिन भर का सम्मेलन का आयोजन किया गया। देश भर के प्रमुख संस्थानों के प्रिंसिपल और प्रमुख एक जगह पर एकत्रित हुए। इस आयोजन ने शिक्षा क्षेत्र से जुडे़ हुए लोगों को बातचीत करने, अनुभव साझा करने और बच्चों के सीखने के परिणामों को बढ़ाने की दिशा में आने वाली चुनौतियों के समाधान पर चर्चा करने के लिए एक साझा मंच प्रदान किया।लेफ्टिनेंट जनरल सुरेंद्र कुलकर्णी के उद्घाटन व्याख्यान, शैक्षिक प्रगति में बाधाएं शीर्षक पर एक व्यावहारिक भाषण ने पूरे दिन के लिए माहौल तैयार किया। पूरा दिन शिक्षा के क्षेत्र में प्रख्यात हस्तियों के आकर्षक व्याख्यानों, राउन्ड टेबल चर्चाओं और बहसों के साथ जारी रहा। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार समारोह के साथ हुआ।