नैनीताल ताइक्वांडो क्लब के खिलाड़ी ने जीता गोल्ड, राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का हुआ चयन
नैनीताल। बागेश्वर में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूल प्रतियोगिता में शानदार कर क्लब के सागर सिंह अधिकारी ने जीता गोल्ड साथ ही तानिया ने ब्रॉन्ज़ मैडल हासिल कर क्लब व नैनीताल का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में क्लब की ओर से 3 प्रतिभागियों सागर सिंह अधिकारी, कु ० तानिया व कामाक्षी रावत का चयन राज्य खेल के लिए हुआ था , जिसमे जीते जनपद नैनीताल के लिए 2 पदक जीत कर नैनीताल व अपने माता पिता का नाम रोशन किया। सागर आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता जो जम्मू कश्मीर में आयोजित होगी उसमें राज्य की ओर से प्रतिभाग करेगा। सागर व तानिया दोनों सैनिक स्कूल व कामाक्षी राजकीय इंटर कॉलेज नैनीताल के छात्र व छात्राऐ है।
नैनीताल ताइक्वांडो क्लब खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के लिए क्लब के मुख्य कोच विनोद कुमार व भूमिका बिनवाल को अध्यक्ष विश्वकेतु वैद्य ने बधाई व शुभकामनाएं दी।
क्लब के शानदार प्रदर्शन पर क्लब के अध्यक्ष अधिवक्ता विश्वकेतु वैद्य , सांसद प्रतिनिधि गोपाल सिंह रावत, डॉ मनोज सिंह बिष्ट, जगदीश बवाड़ी, मानसी बर्गली, चंदन ,सौरव रावत,गज़ाला कमाल, मीनू बुदलाकोटी, लक्ष्मी अधिकारी, राकेश आर्या, विनय साह , आशा ,सिद्धार्थ सिंह, व खेल प्रेमियों ने टीम के शानदार प्रदर्शन पर कोच , खिलाड़ियों व टीम के सभी सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।