22 November 2024

नैनीताल के डॉ मोहित सिंह रौतेला को मिला “एक्सीलेंस इन एकेडमिक अवार्ड ,

0
IMG-20240307-230808

a4

a5

a6

a7

a8


नैनीताल। राजनीति विज्ञान विभाग डी.एस.बी. परिसर नैनीताल के डॉ. मोहित सिंह रौतेला को सोसाइटी ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च एंड सोशल डेवलपमेंट (SARSD), नई दिल्ली और साउथर्न फेडरल यूनिवर्सिटी, रूस द्वारा “Excellence in Academic Award” 2024 से सम्मानित किया गया।
डॉ. मोहित को यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें राजनीति विज्ञान में उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक योगदान और अनुसंधान के लिए प्रदान किया गया है। डॉ. रौतेला ने “Cultivating Change: The Impact of Rural Development Policies on Agricultural Productivity and Farmer Livelihoods” विषय पर 7वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के अंतर्राष्ट्रीय मंच पर एक महत्वपूर्ण प्रस्तुति दी। यह प्रस्तुति अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ICAATAS 2024 (International Conference on Advances in Agriculture Technology and Allied Sciences) में दी गई, जिसे सोसाइटी ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च एंड सोशल डेवलपमेंट (नई दिल्ली) और साउथर्न फेडरल यूनिवर्सिटी, रूसद्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया यह सम्मेलन 15-16 सितंबर को पश्चिम बंगाल स्थित द नेओटिया यूनिवर्सिटी में संपन्न हुआ, जिसमें रूस की साउथर्न फेडरल यूनिवर्सिटी अंतर्राष्ट्रीय आयोजन साझेदार के रूप में शामिल थी।डॉ. मोहित सिंह रौतेला की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि ने कुमाऊं विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। उनकी प्रस्तुति ने ग्रामीण विकास नीतियों के प्रभाव पर गहन विश्लेषण प्रस्तुत किया, जो न केवल कृषि उत्पादकता बल्कि किसानों की आजीविका में सुधार के तरीकों पर केंद्रित था। इस प्रस्तुति को वैश्विक स्तर पर सराहा गया, जो ग्रामीण विकास और कृषि तकनीक के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान को उजागर करता है।
इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के साथ, डॉ. रौतेला ने कुमाऊं विश्वविद्यालय और उत्तराखंड राज्य के शैक्षिक क्षेत्र में एक नई पहचान स्थापित की है।
इनकी इस उपलब्धि पर कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत, कुलपति एस.एस.जे अल्मोड़ा प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट,परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा, परिसर निदेशक प्रो.नीता बोरा संकायाध्यक्ष कला प्रो.पदम बिष्ट, राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो.कल्पना अग्रहरि, पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. मधुरेंद्र कुमार, प्रो.आर.सी जोशी,प्रो. हरीश बिष्ट, प्रो.नीलू लोधियाल,डा. दीपक मेलकानी, प्रो. ललित तिवारी,डॉ. विजय कुमार,डा. हरदेश कुमार, डा. भूमिका, डा. पंकज, डा. रुचि मित्तल आदि ने उन्हें बधाई दी है।

a9

a10

a11

a12

a13

a14

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!