सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स कल्याण एसोसिएशन की हुई बैठक, वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह को लेकर हुआ गहन मंथन, जगदीश सिंह बिष्ट, महेश आर्या व महेश तिवाड़ी का किया स्वागत
नैनीताल। सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स कल्याण एसोसिएशन की आवश्यक बैठक एसोसिएशन की अध्यक्ष मंजू बिष्ट की अध्यक्षता तथा महासचिव बहादुर सिंह बिष्ट के संयोजकत्व में आयोजित हुई।
बैठक में पेंशनर्स एसोसिएशन से जुडे नए सदस्यों में जगदीश सिंह बिष्ट, महेश आर्या तथा महेश तिवाड़ी का हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन किया गया। बैठक में उन वरिष्ठ साथियों द्वारा सदस्यता ग्रहण करने पर हर्ष व्यक्त करते हुए एसोसिएशन के हितार्थ कार्य करने व अनुभवों का लाभ संगठन को देने का आवाहन किया। बैठक में संघ के प्रस्तावित आगामी वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह की तिथि पर विचार मंथन पश्चात माह अप्रैल 2024 में उक्त आयोजन का प्रस्ताव मिथलेश पाण्डे द्वारा प्रस्तावित करने उपरान्त सदन द्वारा पूर्ण सहमति बनी। तय किया गया कि वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह नैनीताल क्लब में आयोजित होगा। बैठक में वार्षिकोत्सव में मुख्य
अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों को न आमंत्रित करने पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें जिलाधिकारी वंदना सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. हरीश चंद्र पंत एवं मुख्य कोषाधिकारी को आमंत्रित करने हेतु । प्रस्ताव प्रारित हुआ। बैठक में खुशाल सिह कार्की एवं ललित मोहन पाण्डे की पुत्रियों द्वारा यूजीसी नेट जेआरएफ परीक्षा उर्तीण करने पर शुभकामनाएं प्रेषित की। बैठक में वरिष्ठ सदस्य द्वारा पेंशन राशिकरण हेतु उच्च न्यायालय में याचिका दायिर करने हेतु अपनी
बात सदन में रखी जिस पर एसोसिएशन की नैनीताल ईकाई की पूर्व में लिये गये निर्णय से उन्हें अवगत कराया गया कि नैनीताल ईकाई राशिकरण के संदर्भ में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार को ज्ञापन प्रेषित करेगें एवं शासन को संदर्भ में पत्राचार भी करेंगी तत्पश्चात अन्य राज्यों में राशिकरण के संदर्भ में उच्च न्यायालयों के द्वारा हुये निर्णयों का परीक्षण कर पृथक से नैनीताल ईकाई अपना निर्णय लेकर अग्रेत्तर कार्यवाही करेंगी। बैठक में गिरीश चंद्र उप्रेती, आनंद राम, बी०सी०तिवाड़ी, निर्मल पाण्डे, उमेश जोशी, चन्द्रकांता खोलिया, रेखा हेतु त्रिवेदी, मुन्नी थापा, विनीता बिष्ट, सुनील साह, एल०के० ठुस्सु, त्रिलोक रौतेला, प्रगति साह, लक्ष्मण रावत, पान सिंह, ललित पाण्डे, केदार राठौर, खुशाल कार्की सहित बड़ी संख्या में पेंशनर्स बैठक में उपस्थित थे। अंत में एसोसिएशन के महासचिव बहादुर सिंह बिष्ट ने सभी का आभार जताया।