वर्ल्ड मेडिटेशन डे पर योग टीचर मीनाक्षी जोशी ने जीजीआईसी इंटर कॉलेज में बच्चों को तनाव दूर करने के दिए टिप्स,तल्लीताल एसओ द्वारा महिला संबंधी अपराधों एवं साइबर क्राइम व यातायात संबंधी दी जानकारी
नैनीताल। 21 दिसंबर वर्ल्ड मेडिटेशन डे के अवसर पर थाना अध्यक्ष थाना तल्लीताल द्वारा जीजीआईसी इंटर कॉलेज तल्लीताल नैनीताल में छात्राओं को महिला संबंधी अपराधों एवं साइबर क्राइम एवं यातायात संबंधी जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्कूल की कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओं के अलावा कॉलेज के समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं ने भी प्रतिभाग किया एवं योग टीचर मीनाक्षी जोशी द्वारा बच्चों को योग एवं मेडिटेशन संबंधी सुझाव देकर बच्चों में तनाव दूर करने के टिप्स दिए गए।
जन जागरूकता कार्यक्रम में जीजीआईसी की प्रधानाचार्या,
एसओ रमेश सिंह बोरा,
चीता कांस्टेबल अमित गहलोत एवं विशिष्ट अतिथि योगा टीचर मीनाक्षी जोशी सम्मिलित रहे।