दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में होगा नैनीताल के रौतेला दंपति का सम्मान,अभी तक कई राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय पुरुस्कार हासिल कर चुकी है मंजू रौतेला
नैनीताल। देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड (आरडीपी) में अबकी बार पहली मर्तबा नैनीताल के रौतेला दंपति को सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित होने के लिए रौतेला दंपति को भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय से पत्र भी मिल चुका है। बता दें कि भारत सरकार
मंत्रालय आयुक्त (हस्तशिल्प) का कार्यालय नई दिल्ली के सहायक निदेशक (कल्याण) प्रद्युमन पाण्डेय की ओर से जारी पत्र में जो सूची जारी की गयी है उसमें नैनीताल की राष्ट्रीय पुरुस्कार विजेता (हस्तशिल्प) मंजू रौतेला तथा उनके पति दीवान सिंह रौतेला को विशेष रुप से आमंत्रित किया गया है। रौतेला के मुताबिक उत्तराखंड से केवल उन्हीं को बुलाया गया है। रौतेला के मुताबिक उन्हें यह पुरस्कार वर्ष 2011 में मिला उसके बाद उन्हें वर्ष 2013 में उत्तराखंड राज्य शिल्प रत्न पुरुस्कार मिला। इसके अलावा उन्हें वर्ष 2014 में उत्तराखंड शिल्प उद्यमी का पुरुस्कार मिला है, इसी क्रम में वर्ष 2014 में भारत सरकार की ओर से मंजू रौतेला को एक सप्ताह के लिए सिंगापुर में भेजा था।