उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी लीला बोरा ने उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) से भरा नामांकन, लड़ेंगी चुनाव,
नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद पर
उक्रांद (यूकेडी) की अधिकृत प्रत्याशी लीला बोरा चुनाव लड़ेंगी। लीला बोरा ने अपना नामांकन करा लिया है । लीला बोरा उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी हैं। वे उत्तराखंड परिवहन निगम कर्मचारी महासंघ की प्रदेश अध्यक्ष हैं। वे जुलाई 2024 में सेवानिवृत्ति के बाद जन आंदोलनों में सक्रिय रही हैं। नैनीताल में पिछले डेढ़ माह से तल्लीताल से गाँधीजी की मूर्ति न हटाने व तल्लीताल के पोस्ट ऑफिस को सड़क चौड़ीकरण के नाम पर ध्वस्त न करने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन में अग्रणी भूमिका में हैं। उन्होंने कई जनांदोलनों का नेतृत्व किया है। लीला बोरा ने जनसंपर्क करना शुरू कर दिया है।