नारायण नगर वार्ड से लोकप्रिय निवर्तमान सभासद भगवत रावत ने कराया अपना नामांकन, नारायण नगर की जनता का मिल रहा है उन्हें भरपूर प्यार
नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में सभासद पद के लिए नारायण नगर वार्ड से लोकप्रिय संघर्षशील कर्मठ, युवा और मधुर वाणी के निवर्तमान सभासद भगवत रावत ने
नामांकन कराते ही अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। भगवत रावत ने कहा की उन्होंने नारायण नगर वार्ड में पालिका द्वारा कराए गए कार्यों की उपलब्धि ही उनकी जीत रहेगी। नारायण नगर की जनता का उनको भरपूर समर्थन मिल रहा है। भगवत रावत ने वार्ड के लिए कई योजनाएं तैयार कर रखी है इस बार चुनाव में उन्हें जनता का प्यार मिलेगा तो वह अपनी योजनाओं के कार्य को दमखम के साथ वार्ड में कराएंगे। भगवत रावत ने कहा कि नारायण नगर वार्ड की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य को पूरा किया जाएगा।