कांग्रेस प्रत्याशी समाजसेवी डॉ सरस्वती खेतवाल ने निवर्तमान पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी के नेतृत्व में व्यापारियों व स्थानीय लोगों से अपने पक्ष में मांगे वोट, व्यापारियों की सुनी समस्या
नैनीताल। नगर पालिका परिषद नैनीताल के अध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्याशी समाजसेवी डॉ सरस्वती खेतवाल ने निवर्तमान पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ तल्लीताल बाजार, पिछाड़ी बाजार, पुलिस लाइन आदि तमाम जगहों पर डोर-टू -डोर जाकर कांग्रेस की प्रत्याशी समाजसेवी डॉ सरस्वती खेतवाल के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
इस दौरान निवर्तमान पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने सभी मतदाताओं से समाजसेवी डॉक्टर सरस्वती खेतवाल के लिए वोट मांगे और उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर सरस्वती खेतवाल ने मतदाताओं से वादा किया है कि कोई भी व्यापारी व स्थानीय लोग नगर की मूलभूत समस्याओं से वंचित नहीं रहेगा। तल्लीताल क्षेत्र में व्यापारियों व स्थानीय लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था बनाई जाएगी।
जनसंपर्क अभियान में नीमा किरौला, शोभा नेगी, बीना बुधलाकोटी, आशा भंडारी, नीमा बिष्ट, तनुज तिवारी, माया शाह, सीमा भंडारी, प्रदीप सहदेव, राजू लाल, सुखदीप आनंद, राजेंद्र मनराल, दिनेश पांडे, विक्की, अभिषेक कुमार, प्रेमा बिष्ट, शहिब अहमद समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थेl