निर्दलीय प्रत्याशी दीपा मिश्रा को घर-घर से मिल रहा है प्यार और समर्थन , प्रचार में जुटी
नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी सौम्य मधुर वाणी और शिक्षिका के साथ-साथ समाजसेवी दीपा मिश्रा दो बार बंपर वोटो से सभासद पद पर जीतकर पालिका में सेवा दी है।
इस बार दीपा मिश्रा निर्दलीय अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल है। दीपा मिश्रा ने कहा कि यदि मैं जनता के सहयोग से और समर्थन से अध्यक्ष बनकर आई तो मैंने शहर के प्रति विजन बना कर रखा हुआ है। नगर में साफ सफाई से लेकर पालिका कर्मचारियों को समय से वेतन ग्रेजुएट और पेंशन समय से दिलाई जाएगी। निर्दलीय अध्यक्ष पद की प्रत्याशी दीपा मिश्रा अपने समर्थकों के स्थान घर-घर जाकर अपनी नीतियों को लोगों को बता कर मतदाताओं को रिझा रही हैं और अपने पक्ष में चुनाव चिन्ह बाल्टी पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील कर रही है।