नैनीताल में गिरी बर्फ, चीना पीक की पहाड़ी सफेद चादर से ढकी
नैनीताल । नैनीताल में रविवार की सुबह 5:30 के करीब बारिश का सिलसिला शुरू हुआ और बाद में हल्का हिमपात हुआ है। चीना पीक की पहाड़ी बर्फ की सफेद चादर से ढकी हुई हैं। निचले इलाकों में भी बर्फ गिरी। लेकिन जम नहीं पाई।
रविवार की सुबह करीब 5:30 बजे से बारिश होने लगी। जिसके बाद रुक रुककर बर्फ गिरी । जो सुबह 7 बजे तक जारी रही। उसके बाद बारिश व बर्फवारी रुक गई है । ऊपरी पहाड़ी क्षेत्र के पेड़ों पर और चीना पीक की पहाड़ी पर बर्फ जमी हुई है। बर्फ गिरने से ठंड अधिक हो गई।