हरी नगर वार्ड से सभासद की उम्मीदवार शिक्षित शीतल कटियार को मिल रहा है सभी धर्मों का समर्थन, प्रचार में लगाई पूरी ताकत

नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में हरि नगर वार्ड से सभासद पद की शिक्षित योग्य एवं कर्मठ उम्मीदवार शीतल कटियार ने अपने समर्थकों के साथ घर-घर जाकर मतदाताओं से चुनाव चिन्ह केतली पर मोहर लगाने की अपील की। सभासद प्रत्याशी शीतल कटियार ने प्रचार के दौरान मतदाताओं से हाथ जोड़कर विनम्र निवेदन किया है



कि आने वाली 23 जनवरी को मुझे चुनाव चिन्ह केतली पर मोहर लगाकर अपना प्यार और समर्थन से मुझे भारी मतों से विजय बनाएं। यह जीत मेरी नहीं बल्कि वार्ड की जनता की जीत होगी। मैं जीत कर आई तो वार्ड की सभी जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर वार्ड की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल करने का वादा करती हूं। आपका एक वोट वार्ड की किस्मत को चमकाएगा यह मेरा वचन है। शीतल कटियार के साथ प्रचार के दौरान दर्जनों महिलाएं शामिल रही।