तल्लीताल बाजार वार्ड में सभासद पद के लिए किरन साह ने किया प्रचार, मांगे वोट

नैनीताल। चुनाव की तिथि नजदीक आते ही सभासद प्रत्याशी प्रचार में जी जान से जुट गए हैं। तल्लीताल बाजार वार्ड से पूर्व सभासद प्रत्याशी किरन साह अपने समर्थकों के साथ तल्लीताल बाजार क्षेत्र व वार्ड में घर-घर जाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।


प्रचार के दौरान किरन साह हाथ जोड़कर मतदाताओं से चुनाव चिन्ह बस पर मोहर लगाने का अनुरोध कर रही हैं। किरन साह ने मतदाताओं को विश्वास दिलाया कि वह वार्ड की जनता की समस्याओं को पूर्व की भांति प्राथमिकता के साथ करूंगी। किरन साह ने कहा कि सभी लोगों का उन्हें भरपूर प्यार और समर्थन मिल रहा है। किरन साह के पति मनोज लाल साह टोनी मृदुभाषी और व्यावहारिक कुशल हैं साथ ही यह एक मशहूर रंग कर्मी भी हैं। तल्लीताल बाजार में टोनी मेडिकल के नाम से दुकान भी है। प्रचार के दौरान रंगकर्मी व अन्य महिलाएं शामिल रही।



