24 April 2025

हल्द्वानी में धूमधाम से मनाई गई हंस जयंती

0


हल्द्वानी । कुसुमखेड़ा स्थित श्री सतपाल महाराज आश्रम में परम संत योगीराज श्री हंस जी महाराज जी की 123वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई इस अवसर पर विभिन्न तीर्थ स्थलों से आए हुए संत महात्माओं द्वारा योगीराज हंस जी महाराज जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए

सारगर्भित प्रवचन दिए गए तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर सौभाग्य प्राप्त किया मानव धर्म के संस्थापक परम संत योगीराज हंस जी महाराज के 123 वीं जयंती पर आज सुबह से ही उषा रूपक कॉलोनी कुसुमखेड़ा स्थित श्री सतपाल महाराज आश्रम में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा और सुबह 9:00 बजे से सत्संग कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस दौरान मुख्य आयोजक महात्मा सत्यबोधानंद जी प्रचारिका बाई  जी महात्मा प्रभाकरानंद जी आलोकानंद जी मानसानंद जी हेमंती बाई आभा बाई साध्वी सुमन द्वारा योगीराज श्री हंस जी महाराज जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा धर्म एवं आध्यात्मिक की दिशा में किए गए कार्यों का वर्णन किया गया। महात्मा सत्यबोधानंद जी ने बताया कि तमाम विषम परिस्थितियों में परम संत योगी राज हंस जी द्वारा आध्यात्मिक के द्वारा मानव समाज और राष्ट्र के सर्वांगीण विकास की नींव रखी गई उन्होंने देश के तमाम सुदूरवर्ती  अंचलों में पैदल भ्रमण कर मानव को उसके जीवन के वास्तविक उद्देश्य से परिचय कराया इस दौरान बंशीधर अंडोला एवं भुवन चंद भट्ट के परिजनों द्वारा भंडारे की व्यवस्था की गई कार्यक्रम में मुख्य रूप से घनश्याम रस्तोगी गोपाल सिंह नेगी महेश चंद्र पांडे  प्रेमचंद जोशी, राधे राम ज्वाला दत्त पाठक, अमर सिंह भदोरिया, डॉ आरपी श्रीवास्तव, डॉ सरिता श्रीवास्तव, कन्हैया सिंह, सुशील भट्ट, हिमानी रावत, हेमा रावत, प्रेमलता बिष्ट, मुन्नी रस्तोगी, दिव्या रस्तोगी,श्वेता शर्मा, कल्पना भंडारी, भुवन चंद्र,  कृष्ण चंद्र उप्रेती, गणेश उप्रेती, नंदी उप्रेती, दीक्षित बिष्ट, नंदन सिंह रावत समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे । संचालन अजय उप्रेती ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!