पिनकिन सूपरफूड् भीमताल में 7 फरवरी से तीन दिनी अन्नपूर्णा फ़ेट” – महिला मेला का होगा आयोजन, स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के उत्पादों के लगेंगे स्टॉल
नैनीताल। पिनकिन सूपरफूड्स की डायरेक्टर शिवांगनी शर्मा ने बताया कि भीमताल के मिनी स्टेडियम में
पिनकिन सूपरफूड्स द्वारा 7 फरवरी से तीन दिनी “अन्नपूर्णा फ़ेट” – महिला मेला का आयोजन किया जा रहा है।
पिनकिन सूपरफूड्स की डायरेक्टर
शिवांगनी शर्मा ने बताया कि 7, 8, 9 फ़रवरी तीन दिवसीय “अन्नपूर्णा फ़ेट” – महिला मेला प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। यह मेला महिला स्वरोज़गार द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं द्वारा उत्पादित उत्पाद जैसे पहाड़ी नमक, जूस, अचार, वूलेन कपड़े, पेंटिंग्स, बैग्स, आदि के विभिन्न स्टाल्स लगाये जाएँगे। इस कार्यक्रम में महिलाओं की समस्याओं के निवारण के लिए विशेष सलाहकारों (डॉक्टर, वकील, एवम् मनोचिकित्सक) का निःशुल्क कैम्प भी लगाया जायेगा। डायरेक्टर शर्मा ने कहा कि
महिलाओं के लिए मेंहदी, ऐपण तथा डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा साथ ही महिलाओं को पुरस्कृत किया जायेगा।