एचआरसीडब्ल्यू की जिला प्रमुख नियुक्त हुई नैनीताल की शालिनी बिष्ट
नैनीताल। मानव अधिकार बाल विकास विंग की उत्तराखंड राज्य प्रमुख काजल चौधरी के द्वारा नैनीताल की शालिनी बिष्ट पत्नी स्वर्गीय दीपक बिष्ट को जिला प्रमुख के पद पर मनोनीत गया है, पद ग्रहण करने के बाद शालिनी बिष्ट ने राज्य प्रमुख काजल चौधरी और राष्ट्रीय अध्यक्ष एमडी शकील और अपने पति स्वर्गीय दीपक बिष्ट को आभार व्यक्त किया है, शालिनी कहती हैं कि मेरा मुख्य उद्देश्य समाज में व्याप्त महिलाओं के साथ हो रही क्रूरता और गरीब लोगों के साथ हो रहे शोषण को समाज से समाप्त करना है, उन्होंने कहा कि जहां तक है मैं पूर्ण प्रयास करूंगी की ज्यादा से ज्यादा लोगों का हित कर पाऊं, दूसरा उद्देश्य पति-पत्नी के लड़ाई झगड़ों में सुलह करवाना और सबको उचित न्याय दिलवाना रहेगा, शालिनी कहती है कि मैं प्रशासन का पूर्ण सहयोग करना चाहती हूं।
शालिनी पेशे से एक सामाजिक कार्यकर्ता है, इनका मुख्य उद्देश्य अपने पति के विचारों और उनके उद्देश्यों को पूरा करना है, कहती है कि आज मैं यहां तक पहुंच पाई हूं इसके पीछे मेरे पति का बहुत बड़ा सहयोग रहा है, शालिनी बिष्ट के जिला प्रमुख के पद पर मनोनीत होने पर एचआरसीडब्ल्यू के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ ही काफी संख्या में शहरवासियों ने भी बहुत बहुत बधाई दी है।