गुरद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा नैनीताल ने
प्रकाश पूरब पर निकाली प्रभात फेरी
नैनीताल। शुक्रवार को साहिब श्री गुरु नानक देव जी दे प्रकाश पूरब को समर्पित प्रभात फेरी
गुरद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा नैनीताल द्वारा निकाली गई।
इस दौरान प्रभात फेरी में अध्यक्ष जोगिंदर सिंह आनंद,
मनप्रीत सिंह ,संदीप सिंह, जसनीत सिंह ,
जसपाल सिंह ,अमरजीत सिंह,गुरमीत सिंह,
संतबीर सिंह,जसबीर कौर, गुरप्रीत कौर,
हर्शलीन कौर, जगजीत कौर ,संतोष कौर आदि शामिल थे।