एसएसपी ने विभिन्न संगठनों के साथ की बैठक, यातायात व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के मांगे सुझाव
नैनीताल। सोमवार को एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने नगर के विभिन्न संगठनों के साथ बैठक कर अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों को हटाने के साथ साथ व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए सुझाव मांगे।
नगर में आंतरिक मार्गो पर अवैध पार्किंग से बढ़ती जाम की समस्या को लेकर हाईकोर्ट में दायर अधिवक्ता श्रुति जोशी द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने एसएसपी को क्षेत्रों से अवैध पार्किंग हटाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी को लेकर एसएसपी ने सोमवार को विभिन्न संगठनों के साथ की बैठक।
जिसमें नैनीताल होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट तथा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन महासचिव श्री अधिकारी, मल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन सिंह नेगी,तल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति नंदन साह, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष पाम तिवारी, व हाईकोर्ट अधिवक्ता श्रुति जोशी समेत विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में सभी पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विभिन्न सुझाव दिए।
एसएसपी मीणा ने कहा कि नैनीताल एक पर्यटन नगरी है क्रिसमस और थर्टी फर्स्ट में पर्यटकों को लेकर नैनीताल पुलिस के लिए यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखना किसी चुनौती से कम नहीं है। जिस को लेकर प्लान तैयार किये जा रहे हैं।जिसको लेकर विभिन्न संगठनों के साथ बैठक की जा रही है। बैठक में सभी ने शहर की यातायात व्यवस्था व पार्किंग की समस्या को प्राथमिकता से उठाया। कहा कि थर्टी फर्स्ट को लेकर शहर में पयर्टकों का अब बढ़ना शुरू हो जाएगा। इस दौरान बढ़ती यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए चर्चा की गई। कहा कि पुलिस विभाग को हाईकोर्ट द्वारा सख्त निर्देश दिए हैं कि शहर के आंतरिक मार्ग के क्षेत्र में सड़क किनारे वाहनों की पार्किंग न करे जिसे नो पार्किंग जॉन घोषित किया गया है। कहा कि यातायात नियमों को दुरुस्त करने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं। वही एसएसपी ने बताया कि क्रिसमस व नव वर्ष को लेकर नगर में पुलिस फोर्स भी बढ़ाया है। वही सीपीयू के जवान भी तैनात किए जा रहे हैं। साथ ही शहर की जनता से उनके साथ सहयोग करने की अपील की है।
बैठक में होटल एसोसिएशन के महासचिव वेद साह, अमरजीत सिंह काला, सुमित जेठी, मल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन नेगी,महासचिव त्रिभुवन फर्त्याल, तल्लीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष मारुती नंदन साह, उपाध्यक्ष नासिर खान महासचिव अमनदीप सिंह आनंद, एडवोकेट जगदीश जोशी,दिनेश कर्नाटक पप्पू, रईश खान, विक्की राठौर, राजेश वर्मा,, राजेंद्र मनराल, सेंट जोजफ कॉलेज से धर्मेंद्र शर्मा, सेंटमेरी से संदीप कुमार, संजय कुमार , एसडीएम प्रमोद कुमार, क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी नितिन लोहानी, अधिशासी अधिकारी राहुल आनंद, हाईकोर्ट अधिवक्ता श्रुति जोशी, मल्लीताल कोतवाल धर्मवीर सोलंकी, थानाध्यक्ष तल्लीताल रमेश बोहरा, टीआई आदेश कुमार, बाइक रेंटल्स संगठन उपाध्यक्ष तारीख खान, सचिव नितिन जाटव, उपसचिव यावर खान संजय सिरोही समेत अन्य लोग मौजूद रहें।