18 March 2025

तल्लीताल क्षेत्र में एक घर में लगी भीषण आग, दो कमरे व सामान व जलकर राख,
लोगों ने घरों से बाल्टियों में पानी लाकर आग बुझाने  में की मदद

0


नैनीताल। सोमवार को कमलासन कंपाउड के एक घर में भीषण आग लग गई। आग लगने से दो कमरे व समान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। दमकल विभाग की फायर टेंडर मौके तक न जाने तक लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन तब तक मकान के दो कमरे व सामान जलकर राख हो गया।

Whats-App-Image-2025-03-05-at-22-25-45-394e8d10

तल्लीताल क्षेत्र के कमलासन कंपाउंड निवासी सुब्रत साह के घर में सॉर्ट सर्किट के
चलते आग लग गई। घर के कमरे
लकड़ी के होने के कारण आग तेजी से फैल गई। घर के लोगों को पता चलने तक


आग ने विकराल रूप ले लिया। जिस
पर भवन स्वामी ने आग देखते ही  दमकल को भी
सूचना दे दी। सूचना के बाद दमकल
की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई।
लेकिन सड़क से घर दूर होने के चलते
दमकल के वाहन व पाईप भवन तक
नहीं पहुंच पाए। जिसके चलते लोगों ने


घरों से बाल्टियों से पानी निकालकर
आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन तब तक भवन के दो कमरे जलकर राख हो गए। सूचना पर तल्लीताल एसओ रमेश चंद्र बोहरा भी मौके पर पहुंच गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!