24 April 2025

लेक ब्रिज टोल बूथ को
मालरोड में बने नवनिर्मित टोल बूथ  में शिफ्ट करने की हुई तैयारी, शिफ्ट हुआ तो जाम का  मुख्य कारण बनेगा टोल बूथ, पूर्व में कमिश्नर दीपक रावत  ने जाम देखकर वापस पुरानी जगह ही टोल को शिफ्ट करने के दिए थे निर्देश
क्रिसमस और 31st में सैलानियों की रहेगी भीड़

0

नैनीताल। क्रिसमस व थर्टी फस्ट को लेकर नगर के होटलों में पर्यटकों के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही है। वहीं नैनीताल में जहां विंटर्स सीजन शुरू होने जा रहा है। ऐसे में ठेकेदार को प्रशासन द्वारा वर्तमान लेकब्रिज टोल बूथ को फिर से एक बार माल  रोड स्थित चांदनी चौक के पास बनाये गए लेकब्रिज टोल बूथ पर स्थानांतरित करने के निर्देश दिए गए है।

इस बाबत नवनियुक्त नगर पालिका ईओ आईएएस राहुल आनंद द्वारा तल्लीताल स्थित वर्तमान टोल बूथ के ठेकेदार नवीन अग्रवाल को टोल बूथ स्थानांतरित करने सम्बंधित निर्देश दिए गए है। निर्देश में कहा गया है कि जिलाधिकारी कार्यालय के आदेश के मुताबिक पालिका के वर्तमान टोल बूथ को चांदनी चौक के सामने नवनिर्मित लेकब्रिज टोल बूथ स्थल पर स्थानांतरित ट्रायल/परीक्षण के आधार पर संचालित किये जाने के निर्देश दिए गए है। शुक्रवार को देर शाम को नवनिर्मित टोल बूथ पर नगर पालिका अधिकारी व प्रशासन के अधिकारियों ने टोल बूथ में पहुंचकर निरीक्षण किया।
वही इस मामले में वर्तमान टोल बूथ के संचालक प्रदीप बोरा ने इस आदेश का विरोध करते हुए कहा कि पिछले साल नवनिर्मित टोल बूथ स्थल पर जब टोल बूथ को स्थानांतरित किया गया था तब आम जनता के वाहन,रिक्शा,इत्यादि जाम में फंसने लगे थे,नवनिर्मित टोल बूथ सड़क के दोनों ओर जिस जगह बनाये गए है वहा रोड संकरी है जिसकी वजह से कारें,रिक्शा, मोटरसाइकिल,स्कूटी इत्यादि घंटो जाम में फंस जाती है,जिसका आम जनता ने विरोध किया था। इतना ही नही पिछले साल स्वंय कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने भी इन टोल बूथ के कारण बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था का संज्ञान लेकर टोल बूथ को वापस तल्लीताल ही शिफ्ट करने के आदेश दिए थे। उन्होंने ये भी कहा कि अभी दिसम्बर माह में क्रिसमस और न्यू ईयर के चलते नैनीताल के मॉल रोड में टूरिस्ट भारी संख्या में पहुंचेंगे ऐसे में संकरी जगह अगर टोल बूथ को स्थानांतरित किया जाएगा तो लोगो को जाम की वजह से खासी दिक्कतें आएंगी और ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा जाएगी। उन्होंने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि वर्तमान टोल बूथ को स्थानांतरित न किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!