त्यौहारी सीजन में तल्लीताल व मल्लीताल बाजारों में दो पहिया वाहनों के पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए दिया एसडीएम को ज्ञापन

नैनीताल। भाजपा के जिला उपाध्य्क्ष एडवोकेट दया किशन पोखरिया व सभासद एडवोकेट पूरन सिंह बिष्ट ने तल्लीताल व मल्लीताल बाजारों में त्यौहारी सीजन में दो पहिया वाहन पूर्ण रुप से प्रतिबंध लगाए जाने के लिए एसडीएम नवाजिश खलिक को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा कि त्यौहारी सीजन के दौरान तल्लीताल और मल्लीताल के बाजारों कोई घटना ना हो उसके लिए सुबह 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक दो पहिया वाहन पूर्ण रुप से प्रतिबंध लगाऐ जाने की मांग की। उन्होंने एसडीएम से अनुरोध किया कि तल्लीताल थानाध्यक्ष व मल्लीताल कोतवाल को आदेशित कर दो पहिया वाहनों को त्यौहारी सीजन के दौरान बाजार में तत्काल प्रभाव से प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।