मिनी वेब सीरीज मिडिल क्लास बाप की शूटिंग हुई पूरी
नैनीताल। पंकज रैकुनी के निर्देशन में एक मिडिल क्लास बाप की स्थिति को दर्शाती एवं मिडिल क्लास पिता पुत्र के रिश्तों के विभिन्न पहलुओं को ऊकेरती मिनी वेब सीरीज ” मिडिल क्लास बाप” का फिल्मांकन नैनीताल, हल्द्वानी, चोर गालियां, गोला पार क्षेत्र में किया गया हैं।
मिनी सीरीज की पटकथा व स्क्रीनप्ले पंकज रैकुनी ने लिखी है। मिनी सीरीज में नैनीताल, हल्द्वानी के स्थानीय कलाकारों द्वारा अभिनय किया गया है। इस सीरीज में उत्तराखंड की मशहूर यूट्यूबर कूल पहाड़न यानि गीता कोरंगा और वर्माज व्यू से प्रसिद्ध रोहित वर्मा भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे।
सीरीज में उनके अतिरिक्त मुख्य भूमिका में मदन मेहरा, योगिता तिवारी, कौशल साह जगाती, अनवर रज़ा, मिथिलेश पांडे, नसीर अली शामिल हैं। पंकज रैकूनी के निर्देशन में बन रही सीरीज के दृश्यों का फिल्मॉकन सौरभ पांडे (bajrangi), आशीष राणा, पुष्पेंश पंत द्वारा किया गया हैं. कविंद्र बिष्ट, जितेन्द्र सिंह द्वारा सीरीज में प्रोडक्शन का कार्य किया गया हैं। मध्यवर्गीय परिवार की परिस्थितियों एवं परिवार के मुखिया द्वारा किए जाने वाले त्याग को दर्शाती यह मिनी वेब सीरीज तीन भागों मे यूट्यूब चैनल RAIKUNIs HERE में माह जनवरी के दूसरे सप्ताह में आएगी।
गौरतलब है कि यूट्यूब चैनल RAIKUNIs HERE में इससे पूर्व अरेंज्ड, बारहवीं के बाद, लास्ट लोकल, प्राइमरी समेत आधा दर्जन से अधिक मिनी सीरीज रिलीज़ हो चुकी है।
कविंद्र द्वारा बताया गया की ये सभी सीरीज पंकज रैकूनी द्वारा ही लिखी व निर्देशित की गई है। पंकज रैकूनी दिल्ली एवं मुंबई में कई नाटक और ऐड फिल्मों का निर्देशन व लेखन का कार्य भी कर चुके हैं।