भाजपा नेत्री मीनू बुधलाकोटी की बेटी की शादी में पहुंचे भाजपाई और दिया आशीर्वाद

नैनीताल। भाजपा नेत्री एवं सामाजिक कार्यकर्ता मीनू बुधलाकोटी की पुत्री एकता के विवाह समारोह में तमाम भाजपाईयों ने शिरकत की।
नैनीताल स्थित द पैविलियन होटल में एकता के महिला संगीत और हल्द्वानी के देवलचौड़ स्थित श्यामा गार्डन शादी में विधायक सरिता आर्या, दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा, दिनेश आर्या, कविता गंगोला, पालिका अध्यक्ष सरस्वती खेतवाल, अमिता साह, जीवंती भट्ट, गीता साह, ज्योति ढौंढियाल, देवेंद्र ढैला कैबिनेट मंत्री बंशी धर भगत का बेटा विकास भगत, दया किशन पोखरिया ,अरविंद पड़ियार , पूरन मेहरा , रामसेवक सभा के सचिव जगदीश बवाडी , भूपेन्द्र बिष्ट , मुन्नी तिवारी, संतोष साह समेत कई भाजपाई पहुंचे और वर वधू को आशीर्वाद दिया।












