नैनीताल में कल यानि 14 दिसम्बर को होगा पागल जिमखाना, पागल बनो और पाओ सर्वश्रेष्ठ पागल का पुरस्कार, कार्यक्रम के होगें मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट

नैनीताल। कल 14 दिसंबर को डीएसए मैदान में लेक सिटी क्लब का पागल जिमखाना कार्यक्रम होगा।
सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सर्वश्रेष्ठ पागल बनकर आएगा उसे सर्वश्रेष्ठ पागल का पुरस्कार दिया जाएगा।कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद अजय भट्ट करेंगे।

लेक सिटी वेलफेयर क्लब की बैठक क्लब की अध्यक्ष आभा साह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कल 14 दिसम्बर को पागल जिमखाना की तैयारियों को लेकर अंतिम रुप दिया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम 10 बजे से डीएसए ग्राउंड में किया जाएगा । कार्यक्रम संयोजक प्रगति जैन ने बताया की कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद अजय भट्ट करेंगे। विशिष्ट अतिथि विधायक सरिता आर्या, पालिका अध्यक्ष डॉक्टर सरस्वती खेतवाल, अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी रहेंगे । प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण ईट रेस, सुई धागा, बोरा रेस, चम्मच रेस ,मटका रेस, बुनाई प्रतियोगिता, खजाना ढूंढो साथ ही सबसे बड़ा पागल कौन प्रतियोगिता रखी गई है। बैठक में क्लब की अध्यक्ष आभा शाह, कविता त्रिपाठी, रमा भट्ट, रमा लोहनी, डा पल्लवी, शैलेंद्र चौधरी, देवेंद्र लाल शाह, खजान डंगवाल, शैलेंद्र बरगली, सभासद भागवत रावत, युवराज सिंह, आनंद बिष्ट, बलम बिष्ट आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।






